औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत अंतर्गत बैरवां गांव में हाई वोल्टेज के चपेट में आकर शुक्रवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक बैरवां गांव के सूर्य देव पांडेय के 38 वर्षीय पुत्र पप्पू पांडेय था।
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक शाम को अपने खेत की तरफ फसल देखने और पटवन के लिए निकला हुआ था। जिस रास्ते से वह खेत की तरफ जा रहे थे उसी तरफ खेत में ही हाई वोल्टेज का तार गिरा हुआ था जिसमें करंट दौड़ रहा था। जिसे युवक देख नहीं सका और उसी विद्युत करंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। अगल-बगल खेत बधार में काम कर रहे लोगों ने देखा तो दौड़ कर उसे विद्युत तार से अलग किया और परिजनों को इसकी सूचना दी।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन सरकार से आपदा रहित मुआवजे की मांग की है। घटना के बाद पूरे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है।