अनिल कुमार,अमन प्रीत सिंह, अनिषा भारती, निशिकांत, डॉ. अनुपमा कुमारी और अभिलाषा सिन्हा का तबादला पटना जिले में वरीय उप समहार्ता के पद पर किया गया है।
बिहार में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 66 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को तबादले की अधिसूचना जारी कर दी। स्थानांतरित किए गए अफसरों में वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अनिल कुमार, अमन प्रीत सिंह, अनिषा भारती, निशिकांत, डॉ. अनुपमा कुमारी और अभिलाषा सिन्हा का तबादला पटना जिले में वरीय उप समहार्ता के पद पर किया गया है। पटना में वरीय उप समाहर्ता के पद पर तैनात कुमारी आरती को सहकारिता विभाग का ओएसडी बनाया गया है।