समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर रामभद्रपुर स्टेशन के पास समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स मनीष कुमार सिंह की मौत हो गयी। इंजीनियर की उम्र लगभग 45 वर्ष होगी।
समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर रामभद्रपुर स्टेशन के पास समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स मनीष कुमार सिंह की मौत हो गयी। इंजीनियर की उम्र लगभग 45 वर्ष होगी।
जानकारी के अनुसार रामभद्रपुर स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के एनआई वर्क के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनीष कुमार सिंह प्रतिनियुक्त थे। शुक्रवार शाम वे रेलवे लाइन क्रॉस कर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर जयनगर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हुई है। मामले की जांच करायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार इंजीनियर मनीष कुमार सिंह खगड़िया सेक्शन में कार्यरत थे। पिछले कुछ दिनों से दरभंगा खंड में चल रहे एनआई वर्क के लिए उनकी प्रतिनियुक्ति की गयी थी। बताया जाता है कि मनीष कुमार सिंह गया के रहने वाले हैं तथा इनका परिवार पटना में रहता है। स्वयं मनीष कुमार सिंह समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर मोहल्ले में किराया के मकान में अकेले रहते थे।