पटना के गौरीचक स्थित पावर ग्रिड के नजदीक बुधवार को दो बाइक की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि इस हादसे में मृतक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पटना के एनएमसीएच भेज दिया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुनामा गांव के निवासी सुरेंद्र राय अपनी बेटी के घर से लौट रहे थे। इसी क्रम में दूसरी ओर से आ रही एक तेज बाइक से दोनों गाड़ियों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सुरेंद्र राय (45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार बब्बन कुमार जीवन चक्र निवासी एवं उनके मित्र उसका निवासी बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सुरेंद्र राय को पोस्टमार्टम के लिए पटना के एनएमसीएच में भेज दिया है।
गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस हादसे में घायल बब्बन कुमार एवं उनके एक मित्र को इलाज के लिए पार्क नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों गाड़ियों को पुलिस जप्त कर के थाना ले आई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।