रणबीर कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्टर के चेहरे और शरीर पर काफी चोट लगी है। इसके अलावा उनके कपड़ों पर काफी खून लगा हुआ है। एक्टर की फोटो देखकर फैंस डर गए हैं।
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के सेट से अब एक्टर की फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनकी फोटो देखकर आप हैरान हो जाएंगे। रणबीर एक दम रफ टफ लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें आप देखेंगे कि रणबीर ने व्हाइट कुर्ता-पजामा पहना है और उनके लंबे बाल हैं जो खुले हैं। इसके साथ ही उन्होंने लंबी दाढ़ी रखी हुई है। रणबीर के कपड़ों में खून लगा हुआ है और उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं। पहले तो एक्टर की फोटो सामने आते ही फैंस घबरा गए थे कि कहीं रणबीर को चोट तो नहीं लगी। लेकिन फिर ये क्लीयर हुआ कि ये फिल्म के सेट से फोटो है। वैसे फैंस रणबीर की इस फोटो को देखने के बाद अब उनकी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं।
पोस्टर ने जीता फैंस का दिल
पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। फिल्म एनिमल के बारे में बता दें कि यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि संदीप ने साल 2019 में ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा भी अहम किरदार में हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर मुरुद केतानी ने कहा कि एनिमल काफी शानदार फिल्म होने वाली है। यह एक चैलेंजिंग फिल्म है, लेकिन हमारे पास एक शानदार टीम है। संदीप ने स्टोरी लिखी और रणबीर, अनिल को सुनाई। उन्हें तुरंत फिल्म की कहानी पसंद आ गई थी। फिल्म में एक्शन, इमोशन और जबरदस्त विजुअल हैं। हमारे पास हमारे डायरेक्टर और रश्मिका मंदाना हैं साउथ इंडस्ट्री से। फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।
ब्रह्मास्त्र से मचाया धमाल
रणबीर के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में थीं। दोनों की साथ में पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने ग्लोबली 450 करोड़ की कमाई की थी। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अब फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है। हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
श्रद्धा के साथ दिखेंगी
बता दें कि एनिमल के बाद रणबीर, लव रंजन की फिल्म में भी नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। बता दें कि रणबीर और श्रद्धा की यह साथ में पहली फिल्म है। फैंस को बड़े पर्दे पर दोनों पहली बार साथ दिखेंगे।