सर्दी शुरू होने के साथ ही कोहरा शुरू हो गया है। कोहरे ने रेल यात्रियों को झटका सा दिया है। कोहरे के कारण एक दिसंबर से मंडल की कई ट्रेनों पर ब्रेक लग जाएगा।
सर्दी शुरू होने के साथ ही कोहरा शुरू हो गया है। कोहरे ने रेल यात्रियों को झटका सा दिया है। कोहरे के कारण एक दिसंबर से मंडल की कई ट्रेनों पर ब्रेक लग जाएगा। मुरादाबाद से गुजरने वाली 38 ट्रेनें पूरी तरह से रद रहेंगी, जबकि 12 ट्रेनों की संचालन की अवधि घटाई गई है। चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद रहेंगी। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुल 54 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। पूरी तरह से रद ट्रेनों में मंडल से बनकर चलने वाली जनता, त्रिवेणी समेत छह ट्रेनें शामिल हैं। मंडलों से गुजरने वाली ट्रेनों में डबल डेकर, शहीद, जलियावाला बाग, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति, राज्यरानी, पोरबंदर, जनसेवा समेत तमाम प्रमुख ट्रेनें है।
हर साल कोहरे से रेल संचालन पर असर पड़ता है। इस बार भी एक दिसंबर से अगले साल फरवरी तक ट्रेनों के पहिए थमे रहेंगे। कुल 54 ट्रेनें प्रभावित होगी। इनमें अन्य जोन व मंडलों के अलावा मुरादाबाद मंडल से संचालित ट्रेनें भी है। शनिवार को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने ट्रेनों को रद करने का फैसला कर लिया। इनमें पूर्वोत्तर व पंजाब और जम्मू को जाने वाली तमाम ट्रेनें कोहरे की चपेट में रहेंगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी, 23 तक कोहरे के कारण रेल संचालन प्रभावित रहेगा।
रद ट्रेनों पर एक नजर
- बरेली-प्रयाग (14307-08)
- बनारस-देहरादून(14265-66)
- शहीद एक्सप्रेस-(14673-74)
- योगनगरी-प्रयागराज-(14229-30)
- बरेली-बनारस(14235-36)
- मालदा टाउन-नई दिल्ली (14003-04)
- लखनऊ-आनंद विहार(12583-84)
- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ (15903-04)
- सहरसा-आनंद विहार (15279-80)
- टाटा नगर-जलियावाला बाग(18103-04)
- अमृतसर-बनमंखी(14617-18)
- बरौनी-अंबाला(14523-24)
- मेरठ-लखनऊ(22453-54)
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (12557-58)
- हरिद्वार-लोकमान्य तिलक(12171-72)
- कोलकत्ता-अमृतसर (12317-18)
- हावड़ा-देहरादून (12369-70)
- कोलकत्ता-अमृतसर (12358-58)
- कामाख्या-आंनद विहार(15521-22)।
एक से तीन दिन तक घटी अवधि
ट्रेन नंबर- इन दिनों रहेगी रद
काठगोदाम-दिल्ली(15035-36) मंगल,गुरु व शनि
दानापुर-आनंद विहार-13257- गुरुवार
आनंद विहार-दानापुर 13258- शुक्रवार
हावड़ा-काठगोदाम(13019) रविवार
काठगोदाम-हावड़ा 13020 मंगलवार
डिब्रूगढ़-लालगढ़ -15909 शनिवार
लालगढ़-डिब्रूगढ़-15910 मंगलवार
न्यूजलपाई गुड़ी-नई दिल्ली-12523 शनिवार
नई दिल्ली-न्यूजलपाई गुड़ी 12524 रविवार
ट्रेन-कहां से कहां तक आंशिक रद
हरिद्वार-श्रीगंगा नगर-14711-12 सहारनपुर-हरिद्वार
दरभंगा-अमृतसर- 15211-12 जालंधर-अमृतसर