सहरसा से पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05540) सुबह पौने 10 बजे खुलेगी और दिन के 12.40 बजे पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचेगी। अप डाउन ट्रेन चलने से कोसी-सीमांचल के यात्रियों को राहत मिलेगी।
बिहार के कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे सहरसा और पूर्णिया कोर्ट के बीच नई शनिवार से नई ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों का सफर सुलभ होगा। सहरसा-पूर्णिया कोर्ट के बीच एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से चलेगी। अप डाउन ट्रेन चलने से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
सहरसा से पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05540) सुबह पौने 10 बजे खुलेगी और दिन के 12.40 बजे पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 9.53 बजे कारू खिरहरी हॉल्ट, 10.01 में बैजनाथपुर, 10.15 में मिठाई, साढ़े 10 बजे मधेपुरा, 10.40 में बुधमा, 11.15 में मुरलीगंज, 11.28 में जानकीनगर, 11.39 में बनमनखी, 11.53 में सरसी और 12.06 में कृत्यानंद नगर स्टेशन पहुंचेगी।
पहले जारी अधिसूचना में सहरसा-पूर्णिया कोर्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिन के 12.20 बजे ही पूर्णिया कोर्ट पहुंचने वाली थी। अब पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम द्वारा जारी पत्र में इसमें बदलाव करते पूर्णिया कोर्ट पहुंचने का समय दिन के 12.40 किया गया है।