पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सोशल मीडिया के जरिए हमें इस घटना की जानकारी मिली। कपल ने इसे लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन हमने दोनों से सपंर्क किया और उनसे कम्प्लेन दर्ज कराने को कहा।’
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मुस्लिम कपल को फिल्म कंतारा देखने से रोके जाने और धमकाने का मामला सामने आया है। दोनों कॉलेज स्टूडेंट हैं जो केरल के रहने वाले हैं। ये मैसूर में स्थित KVG इंस्टिट्यूशन में पढ़ते हैं और सुलिया के संतोष थिएटर में फिल्म देखने आए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़की हिजाब पहनकर फिल्म देखने गई थी। थिएटर के पास के एक दुकानदार ने मुस्लिम यूथ से इसे लेकर सवाल-जवाब किए।
शिकायत के मुताबिक, कंतारा देखने आने के लिए कुछ लोगों ने लड़के के साथ मारपीट की। हमलावरों का कहना था कि ऐसा करके वह हिंदू संस्कृति का समर्थन कर रहा है। कुछ समय बाद ही दोनों को फिल्म देखे बिना ही थिएटर से लौटा दिया गया। यह घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर काफी हो-हल्ला मचा।
‘कपल ने दर्ज नहीं कराई शिकायत लेकिन…’
सुलिया पुलिस स्टेशन के सब-इंस्टेपेक्टर दिलीप राय ने कहा, ‘सोशल मीडिया के जरिए हमें इस घटना की जानकारी मिली है। कपल ने इसे लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन हमने दोनों से सपंर्क किया और कम्प्लेन दर्ज कराने को कहा। हमने FIR दर्ज कर ली है और संदिग्धों की तलाशी की जा रही है।’
‘हमलावरों को पकड़ने के प्रयास हुए तेज’
सब-इंस्टेपेक्टर राय ने कहा, ‘प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 341 (गलत तरीके से रोक), 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज की गई है। किसी भी कारण से किसी व्यक्ति को मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है। हमने लड़के पर हमला करने वालों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।’