पिपराकोठी प्रखंड के सलेमपुर जीवधारा में डीएम एसके अशोक ने सरकार के सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव में जाकर नलजल योजना की जांच की। उसके बाद पंचायत भवन सलेमपुर में मुखिया, सभी वार्ड पार्षद एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ नल जल योजना, आईसीडीएस, कृषि, विद्यालय, पोषाहार वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस, आवास योजना, जल जीवन हरियाली, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गार्जियंस ऑफ चंपारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
डीएम ने कहा कि सभी सरकारी स्कूल व आगनबाड़ी केंद्रों को पानी उपलब्ध कराना है। इसके लिए उसे नजदीक के वार्ड से नल जल का कनेक्शन दें। मनरेगा के तहत अनुसूचित जाति को जॉब कार्ड निर्माण कर मेंडेट को बढ़ाएं। बीडीओ को आवास पूर्ण नहीं करने वालों पर रेड नोटिस निर्गत कर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।