चिरैया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शनिवार को महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने विद्यालय से शांति चौक तक प्रभातफेरी निकालकर नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया।
बच्चें नारों के माध्यम से नशे के कारण बर्बाद हो रहे परिवार का चित्र उपस्थित किया। जैसे “नशा करता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार, जो है नशे का शिकार, वही है गंभीर बीमारी से बीमार, नशा करोगे तो जीवन भर रोओगे, नशा अपनाओगे तो खुशियों से दूर हो जाओगे आदि नारों के साथ लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का काम किया।
प्रभातफेरी के उपरांत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।