सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी की। अब सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि उनके ठिकानों से 200 से ज्यादा प्रॉपर्टी सेल डीड मिली हैं।
लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में सीबीआई ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को 200 से ज्यादा सेल डीड्स मिली हैं जिनका खुलासा सीबीआई जल्द ही सकती है। लालू परिवार पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले में नौकरी दी थी। एफआईआर में केवल सात सेल डीड दर्ज की गई थीं। इनमें पांच सेल डीड और दो गिफ्ट डीड थीं। बताया जा रहा है कि नौकरी के बदले में 200 से ज्यादा संपत्तियों को लालू यादव के करीबियों के नाम कर दिया गया था।
आरोप है कि केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने जमीन के बदले में लोगों को नौकरी दिलवाई थी। इस कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने लालू परिवार के करीबियों को 31 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन मॉल भी शामिल है। हालांकि तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस मॉल से उनका कोई लेनादेना नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक जो कंपनी मॉल का निर्माण कर रही है उसपर तेजस्वी यादव का मालिकाना हक है। सीबीआई ने गुरुग्राम, मधुबनी, पटना और कटिहार समेत कई जगहों पर छापेमारी की। जिन नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की उनमें आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद और अशफाक करीब के ठिकानों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की।
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बोला हमला
बिहार विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि जहां भी उनकी सरकार नहीं होती है वहां वे अपने तीन जमाई को भेज देते हैं। इनमें ईडी, आईटी और सीबीआई शामिल हैं। इसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भाजपा के साथ रहता है वह हरिश्चंद्र बन जाता है और जब उनका साथ छोड़ दे तो भ्रष्टाचारी ।