Kurhani By Election 2022 Result LIVE: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर 12 राउंड की गिनती के बाद उपचुनाव में जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1552 वोटों से आगे चल रहे हैं, बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता पीछे चल रहे हैं। 13वें राउंड की काउंटिंग जारी है। पहले चार राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी। पांचवें राउंड में जेडीयू आगे निकल गई, पर छठे राउंड में बीजेपी ने दोबारा उसे पछाड़ दिया। इसके बाद 9वें राउंड में महागठबंधन फिर आगे हो गया। कुढ़नी में कुल 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के केदार गुप्ता से हो रहा है। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन मुकाबले से बहुत दूर हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं। कुढ़नी में NOTA को भी अब तक 2 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।
Thu, 08 Dec 2022 11:58 AM
Kurhani Election Results Update: जेडीयू की बढ़त जारी, कुशवाहा 1552 वोटों से आगे, बीजेपी पिछड़ रही
कुढ़नी में 12 राउंड वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा 1552 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी के केदार गुप्ता पिछड़ रहे हैं। वे दूसरे नंबर पर हैं।
Thu, 08 Dec 2022 11:57 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में वोट कटुवा साबित हो रहे मुकेश सहनी
कुढनी उपचुनाव में मुकेश सहनी वोट कटुवा साबित हो रहे हैं। उनकी पार्टी वीआईपी उम्मीदवार 11 राउंड के बाद 3375 वोट हासिल कर चुके हैं। जबकि जेडीयू महज 1100 वोटों से बीजेपी से आगे चल रही है।
Thu, 08 Dec 2022 11:52 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में 11 राउंड की गिनती के बाद वोट शेयर
BJP 39265
JDU 40441
VIP 3375
AIMIM 1770
NOTA 2260
JDU 1176 वोटों से आगे
Thu, 08 Dec 2022 11:46 AM
Kurhani Election Results Update: 11वें राउंड में भी जेडीयू आगे, बीजेपी 1176 वोटों से पीछे
कुढ़नी सीट पर 11 राउंड के वोटों की गिनती हो पूरी हो चुकी है। जेडीयू के मनोज कुशवाहा फिलहाल 1176 वोटों से आगे चल रहा है। जबकि बीजेपी के केदार गुप्ता पीछे हैं। हालांकि 9वें राउंड में जेडीयू करीब 1800 वोटों से आगे थी, लेकिन वोटों का मार्जिन लगातार घटता जा रहा है।
Thu, 08 Dec 2022 11:39 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में 10 राउंड की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद जेडीयू आगे, बीजेपी पीछे
BJP 35569
JDU 36998
VIP 3057
AIMIM 1698
NOTA 2040
JDU 1429 वोटों से आगे
Thu, 08 Dec 2022 11:33 AM
Kurhani Election Results Update: दसवें राउंड में भी जेडीयू की बढ़त, मनोज कुशवाहा 1429 वोटों से आगे
कुढ़नी उपचुनाव में 10वें राउंड की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद जेडीयू बढ़त बनाए हुए हैं। जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1429 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के केदार गुप्ता दूसरे नंबर पर हैं। शुरुआत में बीजेपी कई राउंड में आगे थी।
Thu, 08 Dec 2022 11:26 AM
Kurhani Election Results Update: 9 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेडीयू ने बीजेपी पर बनाई बढ़त
JDU 34000
BJP 32198
VIP 2114
AIMIM 1649
NOTA 1745
JDU 1802 वोटों से आगे
Thu, 08 Dec 2022 11:19 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में जेडीयू फिर आगे हुई, बीजेपी पिछड़ी
कुढ़नी में उपचुनाव का मुकाबला फिर से रोचक हो गया है। 9वें राउंड की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद जेडीयू फिर पहले नंबर पर आ गई है। जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1800 वोटों से आगे हो गए हैं। बीजेपी के केदार गुप्ता नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
Thu, 08 Dec 2022 11:15 AM
Kurhani Election Results Update: बीजेपी का दावा- केदार गुप्ता 20 हजार वोटों के अंतर से जीतेंगे
कुढ़नी में जारी मतगणना के बीच बीजेपी ने बड़ी जीत का दावा किया है। मुजफ्फरपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन का भ्रष्टाचार, गुंडाराज और जात-पात के बांटने का खेल चल रहा है, उसे जनता ने नकार दिया है। कुढ़नी में बीजेपी 15 से 20 हजार वोटों से जीतेगी।
Thu, 08 Dec 2022 11:08 AM
Kurhani Election Results Update: आठ राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी और जेडीयू को इतने वोट मिले
बीजेपी के केदार गुप्ता – 30324
जेडीयू के मनोज कुशवाहा – 27771
BJP 2553 वोटों से आगे
Thu, 08 Dec 2022 11:03 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में आठवें राउंड में भी बीजेपी आगे
कुढ़नी में आठ राउंड की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी के केदार गुप्ता को अब तक 30 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं, जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा 27 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं।
Thu, 08 Dec 2022 11:00 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में सात राउंड की गिनती पूरी होने के बाद का अपडेट
BJP 26948
JDU 23312
VIP 1610
AIMIM 1472
NOTA 1404
Thu, 08 Dec 2022 10:55 AM
Kurhani Election Results Update: 7वें राउंड में बीजेपी की भारी बढ़त, केदार गुप्ता 3636 वोटों से आगे
कुढ़नी उपचुनाव में सातवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी ने जेडीयू पर 3636 वोटों से बढ़त बना ली है। बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता को 26,948 वोट मिले हैं, जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा 23,312 वोट हासिल कर पाए हैं। जीत-हार का फासला लगातार बढ़ता जा रहा है।
Thu, 08 Dec 2022 10:48 AM
Kurhani Election Results Update: वीआईपी और AIMIM ने पार किया हजार का आंकड़ा, मुकाबले में नहीं
कुढ़नी विधानसभा सीट पर जारी वोटों की गिनती में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। छह राउंड की गिनती पूरी होने के बाद VIP के नीलाभ कुमार 1177 वोट हासिल करके तीसरे नंबर पर हैं। जबकि AIMIM के मुर्तजा अंसारी 1169 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं। हालांकि, दोनों ही पार्टियां मुकाबले में नहीं है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रहा है।
Thu, 08 Dec 2022 10:44 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में छह राउंड के बाद बीजेपी आगे, जेडीयू दूसरे नंबर पर
बीजेपी 22587
जेडीयू 20521
वीआईपी 1177
एआईएमआईएम 1169
2066 वोटों से बीजेपी आगे
Thu, 08 Dec 2022 10:36 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में बीजेपी फिर 2000 वोटों से आगे हुई, जेडीयू पीछे
कुढ़नी में छह राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी के केदार गुप्ता एक बार फिर बढ़त बना ली है। वे 2000 से ज्यादा वोटों से आगे चले गए हैं। जेडीयू के मनोज कुशवाहा एक बार नीचे खिसक कर फिर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
Thu, 08 Dec 2022 10:26 AM
Kurhani Election Results Update: पांच राउंड की वोटों की गिनती पूरी, जेडीयू 672 वोटों से बीजेपी से आगे
BJP 18221
JDU 18893
VIP 794
AIMIM 1098
Thu, 08 Dec 2022 10:21 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में खेल पलटा, पांच राउंड के बाद जेडीयू 682 वोटों से आगे हुई
कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे लगातार रोचक होते जा रहे हैं। पांचवे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के मनोज कुशवाहा 682 वोटों से आगे चले गए हैं। अब बीजेपी के केदार गुप्ता दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि, वोटों का अंतर अभी कम है। चार राउंड की गिनती तक बीजेपी यहां से आगे चल रही थी। कुढ़नी में मुकाबला कांटे का चल रहा है।
Thu, 08 Dec 2022 10:17 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में NOTA को वीआईपी और एआईएमआईएम से ज्यादा वोट
कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए चार राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां बीजेपी पहले और जेडीयू दूसरे नंबर पर है। खास बात ये है कि तीसरे नंबर पर नोटा है। NOTA को 845 वोट मिले हैं। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा को महज 736 वोट और मुकेश सहनी की वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार को महज 708 वोट मिले हैं।
Thu, 08 Dec 2022 10:11 AM
Kurhani Election Results Update: चार राउंड की गिनती के बाद कुढ़नी सीट का हाल
BJP- 15493
JDU- 14552
VIP- 708
AIMIM- 736
NOTA – 845
Thu, 08 Dec 2022 10:06 AM
LIVE: कुढ़नी में बीजेपी-जेडीयू का अंतर लगातार घट रहा, बीजेपी महज 941 वोटों से आगे
कुढ़नी में बीजेपी और जेडीयू के बीच वोटों का अंतर कम होता जा रहा है। चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार महज 941 वोटों से जेडीयू के मनोज कुशवाहा से आगे चल रहे हैं।
Thu, 08 Dec 2022 09:59 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में तीन राउंड की गिनती पूरी होने के बाद वोट के आंकड़े
BJP- 11843
JDU- 10628
VIP- 778
AIMIM- 740
Thu, 08 Dec 2022 09:54 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में कांटे की टक्कर, तीसरे राउंड के बाद बीजेपी 1215 वोटों से जेडीयू से आगे
कुढ़नी में बीजेपी और जेडीयू के बीच वोटों का मार्जिन लगातार घटता जा रहा है। तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता तीसरे महज 1215 वोटों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में वोटों का अंतर 2000 के करीब था।
Thu, 08 Dec 2022 09:52 AM
Kurhani Election Results Update: बेदम साबित हो रहे ओवैसी के उम्मीदवार, दो राउंड के बाद AIMIM को 321 वोट
कुढ़नी विधानसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार मुर्तजा अंसारी बेदम साबित होते नजर आ रहे हैं। दो राउंड की गिनती पूरी होने के बाद AIMIM महज 321 वोट हासिल कर पाई है। जबकि जेडीयू और बीजेपी हजार के आंकड़े पर है।
Thu, 08 Dec 2022 09:48 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में मुकेश सहनी का असर नहीं, दो राउंड के बाद वीआईपी को 416 वोट
कुढ़नी में जीत का दावा करने वाले मुकेश सहनी का खास असर नहीं दिख रहा है। दो राउंड की गिनती पूरी होने के बाद वीआईपी उम्मीदवार के खाते में महज 416 वोट आए हैं। जबकि बीजेपी करीब 8000 और जेडीयू लगभग 6300 वोट हासिल कर चुकी है।
Thu, 08 Dec 2022 09:38 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में बीजेपी की बढ़त बरकरार, लेकिन वोटों का मार्जिन घटा
कुढ़नी में दो राउंड की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा के बीच वोटों का मार्जिन घटा है। केदार गुप्ता अभी 1568 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि पहले राउंड में वे 1999 वोटों से आगे थे।
Thu, 08 Dec 2022 09:34 AM
Kurhani Election Results Update: दूसरे राउंड में भी बीजेपी की बढ़त, केदार गुप्ता 1568 वोटों से आगे
कुढ़नी में दूसरे राउंड के बाद भी बीजेपी 1568 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी के केदार गुप्ता को दो राउंड की गिनती के बाद 7936 वोट मिल चुके हैं। जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 6369 वोट हासिल हुए हैं।
दूसरे राउंड के आंकड़े-
BJP 7936
Jdu 6369
Vip 416
बीजेपी 1568 वोटों से आगे
Thu, 08 Dec 2022 09:27 AM
Kurhani Election Results Update: एक राउंड की गिनती के बाद कुढ़नी में किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले, यहां देखें
केदार गुप्ता – 4194
मनोज कुशवाहा – 2195
नीलाभ कुमार – 372
गुलाम मुर्तजा – 100
उपेंद्र सहनी – 51
कालीकांत झा – 27
संजय ठाकुर – 10
सुखदेव प्रसाद – 41
अलोक सिन्हा – 16
दिनेश राय – 27
संजय कुमार – 152
शेखर सहनी – 191
विनोद राय – 117
NOTA- 158
Thu, 08 Dec 2022 09:17 AM
LIVE: कुढ़नी में एक राउंड के बाद बीजेपी ने 2000 वोटों से बनाई बढ़त
बीजेपी- 4194
जेडीयू- 2195
वीआईपी- 372
एआईएमआईएम- 172
1999 वोट से बीजेपी आगे
Thu, 08 Dec 2022 09:12 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में बीजेपी के केदार गुप्ता 2000 वोटों से आगे
कुढ़नी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में जेडीयू के मनोज कुशवाहा पीछे हैं।
Thu, 08 Dec 2022 09:07 AM
कुढ़नी रिजल्ट अपडेट: सीट आरजेडी की थी, महागठबंधन में तेजस्वी ने जेडीयू कैंडिडेट को दे दिया
कुढ़नी सीट पर आरजेडी के अनिल सहनी विधायक थे जिनके अयोग्य होने के बाद चुनाव हो रहा है। यह सीट उप-चुनाव में तेजस्वी यादव की आरजेडी ने छोड़ दी और महागठबंधन से जेडीयू ने मनोज कुशवाहा को लड़ाया। मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव आरजेडी लड़ी थी जिसमें एक जीती और दूसरी हार गई। उस चुनाव में नीतीश कुमार प्रचार करने नहीं गए थे। लेकिन कुढ़नी में जेडीयू कैंडिडेट के लिए तेजस्वी ने नीतीश के साथ प्रचार किया।
Thu, 08 Dec 2022 09:02 AM
Kurhani Election Results Update: शुरुआती रुझान में बीजेपी के केदार गुप्ता आगे, जेडीयू के मनोज कुशवाहा पीछे
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के केदार गुप्ता ने बढ़त बना ली है। वहीं, जेडीयू के मनोज कुशवाहा पीछे चल रहे हैं। पोस्टल बैलेट और पहले चरण की गिनती के आधार पर शुरुआती रुझान आए हैं।
Thu, 08 Dec 2022 08:56 AM
Kurhani Election Results Update: पूजा-अर्चना के बाद जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा पहुंचे मतगणना केंद्र
कुढ़नी से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं। सुबह उन्होंने पूजा-अर्चना की और उसके बाद जीत की कामना करके वे मतगणना केंद्र पहुंचे।
Thu, 08 Dec 2022 08:52 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में तेजस्वी का इमोशनल कार्ड चलेगा?
कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इमोशनल कार्ड खेला था। उन्होंने कहा था कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीमार हैं। बीजेपी ने उन्हें बहुत समय तक जेल में रखा, लालू उसी वजह से बीमार हुए। अगर कुढ़नी में बीजेपी हारती है, तो लालू अपने आप स्वस्थ हो जाएंगे। बता दें कि कुढ़नी में वोटिंग के दिन ही लालू का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। अब नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि क्या कुढ़नी में तेजस्वी का इमोशनल कार्ड चल पाएगा?
Thu, 08 Dec 2022 08:44 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी, पहले रुझान पर टिकी सबकी निगाहें
कुढ़नी में बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी,एआईएमआईएम समेत सभी पार्टी के प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी हुई है। सभी की नजरें उपचुनाव के शुरुआती रुझानों पर टिकी है। थोड़ी ही देर में पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद रुझान आ जाएंगे। इसके बाद पता चल जाएगा कि कुढ़नी में कौनसी पार्टी का उम्मीदवार आगे है और कौन पीछे है।
Thu, 08 Dec 2022 08:38 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी से 2010 में जीते थे जेडीयू के मनोज कुशवाहा
उपचुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा पहले भी कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। 2010 के विधानसभा चुनाव में कुशवाहा ने लोजपा के बिजेंद्र चौधरी को महज 1570 वोटों के अंतर से मात दी थी। हालांकि इसके बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के केदार गुप्ता से हार का सामना करना पड़ा था।
Thu, 08 Dec 2022 08:32 AM
Kurhani Election Results Update: पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी, ईवीएम की काउंटिंग शुरू
कुढ़नी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी हो गई है। अब ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी पहले राउंड के वोट गिने जा रहे हैं। कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएंगे।
Thu, 08 Dec 2022 08:25 AM
Kurhani Election Results Update: पिछले चुनाव में बीजेपी के केदार गुप्ता को कुढ़नी में मिली थी हार
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी केदार गुप्ता को पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। 2020 के चुनाव में आरजेडी के अनिल कुमार सहनी ने बीजेपी के केदार गुप्ता को करीबी मुकाबले में महज 712 वोटों के अंतर से हराया था। इस बार फिर बीजेपी ने केदार गुप्ता पर ही भरोसा जताया है।
Thu, 08 Dec 2022 08:19 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में कांटे की टक्कर, काउंटिंग के आखिरी चरणों में साफ होगी तस्वीर!
राजनीतिक जानकारों के अनुसार कुढ़नी में टक्कर कांटे की रही है, इसलिए शुरुआती रुझान से परिणाम का अनुमान लगा पाना कठिन होगा। परिणाम के लिए प्रत्याशी को अंतिम दो राउंड की गिनती तक धैर्य रखना होगा। अंतिम दो राउंड की गिनती करीब डेढ़ बजे पूरी होने की उम्मीद है। मतों की गिनती एक नंबर से 14 नंबर बूथ तक की जाएगी।
Thu, 08 Dec 2022 08:13 AM
Kurhani Election Results Update:14 टेबल पर वोटों की गिनती, शुरुआती रुझान थोड़ी देर में
कुढ़नी में मतगणना शुरू हो गई है। अभी पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है। ईवीएम की गिनती इसके बाद शुरू होगी। कुल 14 टेबल पर ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी। शुरुआती रुझान थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएंगे।
Thu, 08 Dec 2022 08:01 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जा रहे
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट को वोट गिने जा रहे हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी।
Thu, 08 Dec 2022 07:56 AM
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में नतीजों से पहले जश्न के लिए मंगाई गई शराब की खेप जब्त
कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों से ठीक पहले शराब की खेप बरामद की गई है। एंबुलेंस वैन में बने तहखाने में छिपाकर हरियाणा से 14 कार्टन महंगे ब्रांड की शराब मुजफ्फरपुर लाई गई। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि पूछताछ में एंबुलेंस में शराब के साथ गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों ने बड़ा खुलासा किया है। पिंटू ने उत्पाद पुलिस को बताया है कि उसे कुढ़नी में मतगणना के बाद बड़े जश्न के लिए महंगी शराब का ऑर्डर मिला था। वह कुढ़नी इलाके में शराब सप्लाई करता है।