इस बीच खुशी के लेटेस्ट फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज को एक ओर जहां कई सेलेब्स ने पसंद किया है और कमेंट्स में तारीफ की है तो दूसरी ओर कुछ ने कमेंट्स में उर्फी जावेद का भी जिक्र किया है।
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी व एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। खुशी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद करते हैं, इस बीच खुशी के लेटेस्ट फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज को एक ओर जहां कई सेलेब्स ने पसंद किया है और कमेंट्स में तारीफ की है तो दूसरी ओर कुछ ने कमेंट्स में उर्फी जावेद का भी जिक्र किया है।
क्या है खुशी का पोस्ट और सोशल मीडिया रिएक्शन
खुशी कपूर इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज वीडियोज शेयर करती हैं। इस बीच खुशी कपूर ने ब्लैक स्किन हग कट आउट ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर की, जो ट्राएंगल जिग जैग कट्स के साथ थी, जिस में वो काफी सिजलिंग दिख रही थीं। कुछ ही देर में खुशी कपूर का फोटोशूट वायरल हो गया। कुछ ने खुशी केपोस्ट में कमेंट करते हुए उनकी तुलना उर्फी जावेद से की है। वहीं दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर, आलिया कश्यप और सुहाना खान ने भी कमेंट करते हुए खुशी की तारीफ की है।
डेब्यू के लिए तैयार खुशी कपूर
बता दें कि खुशी कपूर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। खुशी, जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज (The Archies) से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का भी डेब्यू होगा। वहीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी इसी फिल्म से अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि फिल्म के पोस्टर और टीजर कुछ वक्त पहले रिलीज हुए थे, जिन्हें मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।