कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पत्नी गिन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कई तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों की ये तस्वीरें दुबई की हैं जिसमें उनकी लैविश जिंदगी की भी झलक दिखाई देती है।
कपिल शर्मा टीवी के सबसे पॉपुलर और महंगे कॉमेडियन हैं। सोशल मीडिया पर कपिल निजी जिंदगी से जुड़ा कम ही पोस्ट शेयर करते हैं लेकिन मौका जब पत्नी गिन्नी चतरथ के जन्मदिन का हो तो जाहिर है दिन तो बेहद खास है। कपिल ने गिन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कई तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों की ये तस्वीरें दुबई की हैं जिसमें उनकी लैविश जिंदगी की भी झलक दिखाई देती है। कपिल का स्पेशल नोट देखकर कई फैन्स ने तो उनसे पूछा कि उन्हें इतनी अच्छी अंग्रेजी आती है तो शो में ऐसा क्यों दिखाते हैं कि वह बोल नहीं पाते।
रोमांटिक पोज में कपिल और गिन्न
कपिल ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक में उनके पीछे बुर्ज खलीफा दिखाई दे रहा है। कपिल ने कलरफुल शर्ट और ब्लू जींस पहना है। जबकि उनकी पत्नी ने ब्लू आउटफिट के साथ पिंक बैग कैरी किया है। उनके पीछे बड़ी सी कार है। दूसरी तस्वीर में कपिल और गिन्नी एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं। आखिर की फोटो गिन्नी की अकेले की है।
फोटोज के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माई लव गिन्नी, मेरी जिंदगी में इतने रंग भरने के लिए शुक्रिया। दुनिया की सारी खुशियां तुम्हें मिले।‘
फैन्स और सेलेब्स के कमेंट्स
सुदेश लहरी, मीका सिंह, जैस्मिन भसीन और परमीत सेठी सहित अन्य ने कमेंट सेक्शन में बधाइयां दीं। एक फैन ने कमेंट किया, ‘सर आपको इतनी अच्छी इंग्लिश आती है तो शो में ऐसा क्यों दिखाते है कि आपको इंग्लिश ही नहीं आती। या फिर ऐसा है कि ये कैप्शन किसी और ने लिखा है।‘ एक ने लिखा, ‘भाई प्लॉट्स के प्राइस पता करके आना।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘कपिल पाजी गाड़ी भाभी को गिफ्ट में दिए हैं या किसी और की गाड़ी के सामने खड़े हो के फोटो निकाल रहे हो।‘