भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि विवादास्पद बयान उनका नहीं, बल्कि विदेश में रहने वाले उनके एक मित्र का है और वह तथा उनका दल नारी शक्ति का सम्मान करते हैं।
बिहार के हालिया सत्ता परिवर्तन को विदेशी युवतियों के ‘कभी भी बॉयफ्रेंड बदलने’ से जोड़ने वाले बयान को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को सफाई दी। भाजपा नेता ने कहा कि विवादास्पद बयान उनका नहीं, बल्कि विदेश में रहने वाले उनके एक मित्र का है और वह तथा उनका दल नारी शक्ति का सम्मान करते हैं।
अमेरिका की 21 दिवसीय यात्रा से गृहनगर इंदौर लौटने के तुरंत बाद विजयवर्गीय ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘जिस दिन बिहार की सरकार बदली, मैं विदेश में था। इस मामले में विदेश के एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि ऐसा तो उनके यहां (विदेश में) होता है कि लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं।’ भाजपा महासचिव ने अपनी इस बात पर जोरदार ठहाका लगाते हुए आगे कहा था, ‘मुझसे वह विदेशी व्यक्ति बोले कि बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) की भी ऐसी ही स्थिति है कि वह कब किस से हाथ मिला लें और कब किसका हाथ छोड़ दें।’
विजयवर्गीय के बयान पर भड़के विपक्षी दल
गौरतलब है कि जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री के तौर पर हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसके बाद सात दलों के महागठबंधन के विधायकों के समर्थन से नयी सरकार बनाते हुए एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इस सियासी घटनाक्रम को लेकर विजयवर्गीय के बयान पर जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
अखिलेश यादव ने उठाए थे बयान पर सवाल
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विजयवर्गीय के विवादास्पद कथन के वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखने वाले भाजपाइयों के होते हुए भाजपा के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी।’ अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने बिहार के सियासी घटनाक्रम पर विदेश में रहने वाले उनके एक मित्र की प्रतिक्रिया को मीडिया तक पहुंचाया था और यह कथन उनका नहीं है।
… तो वह नासमझ है: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर देख रहा है या उनका पूरा बयान जानने के बाद भी इस पर प्रश्न खड़े कर रहा है, तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति ‘नासमझ’ है। भाजपा महासचिव ने यह भी कहा, ‘जहां तक नारी शक्ति का सवाल है, हम उसका सम्मान करते हैं। नारी हमारे लिए पूजनीय है। नारी के लिए, कम से कम भारतीय नारी के लिए हम सबमें बहुत सम्मान है।