घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से एसएसबी ने एक बाइक पर लदे पांच बोरे में रखे नेपाली शराब समेत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.उक्त कारवाई कुंडवा चैनपुर एसएसबी 20 वी बटालियन के जवानों ने काली मंदिर के निकट से की है.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरुही निवासी विकी कुमार के रूप की गई है.एसएसबी असिस्टेंट कामांडेन्ट जसवंत सेनापति ने बताया कि नेपाल से आ रहे एक शराब तस्कर को जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 348/3 के निकट से पकड़ा है.एक ग्लेमर बाइक पर रखे पांच बोरे में 850 बोतल नेपाली सौफि शराब बरामद किया गया है.संवाद प्रेषण तक जप्त शराब एवं पकड़े गए तस्कर को अग्रतर कारवाई के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.