मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया में कचरा फेंकने के विवाद में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। दोनों पक्षों में तनाव बढ़ता देख स्थानीय लाेगाें ने मिठनपुरा थाने की पुलिस काे इसकी सूचना दी।
मिठनपुरा पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों ने एफआईआर कराई गई है। पुलिस शांति बनाए रखने के लिए मोहल्ले में लगातार गश्त कर रही है। थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार लाेगाें से पूछताछ की जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।