बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार शातिर कपिलदेव कुमार बोकारो के चंदन क्यारी स्थित फिटनेस फर्स्ट जिम में छिप कर रह रहा था। इओयू की एसआईटी ने कपिलदेव को इसी जिम से गिरफ्तार किया है। यह जिम कपिलदेव के दोस्त के एक रिश्तेदार का बताया जा रहा है। कपिलदेव प्रयागराज में सीजीडीए में आईटी एवं सिस्टम डिवीज़न में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है।
कपिलदेव ने एसआईटी की पूछताछ में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सेटिंग और धांधली कर परीक्षार्थियों को पास कराने की बात स्वीकार की है। बीपीएससी प्रश्न पत्र को लीक करने वाले गया के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल शक्ति ने व्हाट्सएप पर भेजा था। इओयू के अनुसार कपिलदेव बाराचट्टी का रहने वाला है और शक्ति का सहयोगी है।
9 जून को प्रयागराज में छापे के बाद फरार था कपिलदेव
इओयू के अनुसार कपिलदेव की गिरफ्तारी के लिए 9 जून को प्रयागराज में की गई छापेमारी में बच निकला था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली, लेह-लद्दाख और नेपाल में छिपता रहा। शक्ति ने परीक्षा से पहले सुबह 10.35 बजे प्रश्न पत्र कपिलदेव को व्हाट्सएप पर भेज दिया था। इसके बाद कपिलदेव ने अपने मित्रों, सहयोगियों को फारवर्ड किया था।