घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण: मोतिहारी कस्टम एवं घोड़ासहन मद्यनिषेध विभाग के संयुक्त करवाई में गुरुवार की अहले सुबह करीब पाँच बजे सुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 16 पीस चाइनिज ड्रोन कैमरों की बड़ी खेप को बरामद गया है.
इस दौरान कारोबारी को भी स्कार्पियो समेत गिरफ्तार कर लिया गया.जिसकी पहचान झरौखर थाना क्षेत्र के सनतपुर निवासी दीनानाथ सिंह पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में किया गया है.
घोड़ासहन उत्पाद विभाग के प्रभारी सोनेलाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कारोबारी अपने स्कार्पियो पर कैमरे को उक्त खेप को सीमावर्ती क्षेत्र से लाकर ढाका ले जाने की फिराक में था.तभी उसे पुरनहिया मोड़ के निकट स्कार्पियो के साथ दबोच लिया.इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरा मिलना सीमावर्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है!!