घोड़ासहन: गुरुवार की दोपहर स्थानीय बीरता चौक वार्ड पांच से पुलिस ने ससुराल आए एक एक 52 वर्षीय व्यक्ति के शव को बरामद किया है.मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सुपि थाना क्षेत्र के रामनगरा निवासी चन्दिर साह का पुत्र ललन साह के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी पूनम देवी उतरा खंड स्थित रुद्रप्रयाग से थाना को फोन कर अपने पति के मृत्यु को संदिग्ध बताया ततपश्चात पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात शव को पोस्टमॉर्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया.
इधर वार्ड के ग्रामीणों एवं पुलिस के अनुसार बुधवार की रात्रि अत्यधिक ठंड लगने से उसकी मृत्यु हो गई है.मृतक की सास के अनुसार उनकी पुत्री पूनम देवी को पूर्व से बीमार है.मृतक उसके दवा के लिए पटना आया हुआ था और पटना से बुधवार को बीरता चौक स्थित अपने ससुराल आया और रात्रि में खाना खा कर सो गया था.सुबह परिजन देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था.