घोड़ासहन: थाना क्षेत्र के बलान चौक पर शनिवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार नकपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर व्यवसायी के कर्मी से दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे. कोहरे का लाभ उठाते फरार हो गए.
जानकारी हो कि शनिवार की देर रात्रि लगभग 10:30 बजे लहना वसूल कर पिकउप भान से आ रहे घोड़ासहन के गारमेंट्स व्यवसायी सर्वेश कुमार के चालक एवं कर्मी गुड्डू कुमार से बलान चौक पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियारों से लैस बदमाशों ने बलान चौक पर उक्त भान को रोक लिया तथा कर्मी गुड्डू कुमार को निशाना बनाते दो लाख नगद एवं मोबाइल लूट फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.पुअनि सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर व्यवसायी सर्वेश कुमार द्वारा अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 01/23 दर्ज कराया है.