जिले में SSB की 45वीं वाहिनी के एक जवान ने शुक्रवार की सुबह ऑन ड्यूटी खुद को अपने अस्त्र से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने गर्दन के नीचे ठुड्डी पर गन प्वाइंट रखकर ट्रिगर दबा दिया। गोली उसके माथे को भेदते हुए दूसरी ओर निकल गई।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घरेलू परिवारिक कलह से परेशान जवान तंग आकर शुक्रवार की सुबह खुद को गोली मार ली। जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य के सीएच विष्णु के 45 वीं बटालियन के फतेहपुर पीओपी में पदस्थापित था। पिछले 5 दिनों से वह लगातार डिप्रेशन में चल रहा था। अंत में तंग आकर आत्महत्या कर ली।
45वीं वाहिनी के कुछ जवानों ने बताया कि विष्णु की 8 माह पहले शादी हुई थी। पत्नी के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे इसको लेकर वह पारिवारिक तनाव में रहता था पिछले 05 दिनों से वह बहुत तनाव में था।
उधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसबी के डीआईजी श्री सारंगी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने की तैयारी की जा रही है।