मुजफ्फरपुर में बुधवार अहले सुबह कदाने नदी से एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव नदी में उपला रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी। मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के बखरी का है। शव मिलने के बाद इलाके में आग की तरह खबर फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई।
वहीं, थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इधर, लोगों ने मामले की सूचना बरियारपुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। शव को किसी तरह ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसकी छानबीन की गई। लेकिन, मृतक के पास से कुछ भी बरामद नही हो सका है।
इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। वहीं मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर, लोगों ने आशंका जताया है कि किसी ने युवक की हत्या कर नदी के फेंक दिया होगा। हालांकि, पुलिस का कहना है मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की पहचान करने की कवायद की जा रही है।