सुपौल में घर से भागकर प्रेमी जोड़ ने शादी कर ली। इसकी सूचना जब लड़की के पिता को हुई तो उन्होंने लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। यह जानकारी जब प्रेमी जोड़े को हुई तो वो भागते हुए थाना पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों बालिग है और आपसी रजामंदी से शादी की है। लड़की ने मुस्कुराते हुए कहा- हमारे बीच 8 साल से प्रेम है। इसके बाद बिना किसी दबाव हमने शादी कर ली। मामला सुपौल नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव का है।
दरअसल, बेलही गांव निवासी कोमल रानी (21) और सोनू कुमार यादव (22) एक-दूसरे के पड़ोसी है। दोनों के बीच 8 साल पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की जाति अलग है। ऐसे में प्रेमी जोड़े ने महसूस किया कि परिजनों की अनुमति से शादी संभव नहीं। एक दिन दोनों ने फैसला किया और सोमवार को घर से भाग गए। यहां से वो पटना पहुंचे और शादी कर ली।
इधर, लड़की के पिता को जब दोनों की शादी करने की जानकारी मिली तो वो सुपौल नदी थाना पहुंच गए। यहां अपनी पुत्री का अपहरण कर लिए जाने संबंधी आवेदन दे दिया। प्रेमी जोड़े को जब यह सूचना मिली तो सोमवार को दोनों ही थाना पहुंच गए। यहां दोनों ने पुलिस को अपनी प्रेम कहानी और आपसी रजामंदी से घर से भाग शादी करने की बात बताई।