एंकर चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगीया गांव में शनिवार की शाम शौच करने गए एक 21 वर्षीय किशोर की पानी भरे सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लालबेगीया निवासी पन्नालाल सहनी के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि उक्त किशोर घर से शौच के लिए गया था। वापस घर आने के क्रम में पैर फिसल जाने से पानी भरे सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गई।
काफी समय तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज बीन किया। लेकिन कहीं कुछ पता नही चल सका। ग्रामीणों ने सिकरहना में खोजबीन किया तो किशोर का शव पानी भरे नदी से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद चिरैया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।