प्राॅपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख रंगदारी की डिमांड मामले में शूटर गाेविंद, हिस्ट्रीशीटर मंटू शर्मा, ओंकार व बबलू की गिरफ्तारी के लिए मिठनपुरा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इधर, पुलिस पीड़ित परिवार काे सुरक्षा मुहैया करा रही है। डीएम व एसएसपी की सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर उन्हें एक बाॅडी गार्ड मिला है। विजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य काफी डरे सहमे हैं। अपने बच्चाें काे स्कूल तक नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात में मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा मिलने आए थे। कई बिंदुओं पर पूछताछ के साथ एक पिस्टल धारक काे तैनात कर गए।
मालूम हा़े कि 18 अगस्त काे आराेपित शूटर गाेविंद, हिस्ट्रीशीटर मंटू शर्मा, ओंकार व बबलू ने वीपीएन नंबर से काॅल कर विजेंद्र कुमार से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद उन्होंने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला 30 कट्ठा जमीन से जुड़ा है। नगर डीएसपी रामनरेश कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।