देश भर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं। बिहार में मंगलवार 24 जनवरी 2023 के ताजा रेट आ गए हैं। राजधानी पटना, पूर्णिया, मोतिहारी, भागलपुर, दरभंगा में तेल के दाम जानें।
Bihar Petrol Diesel Price Today: देश भर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं। बिहार में मंगलवार 24 जनवरी 2023 के ताजा रेट आ गए हैं। प्रदेश की राजधानी पटना, पूर्णिया, मोतिहारी, भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, बेतिया और गया समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज्य में लंबे समय से तेल के भाव स्थिर हैं। प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट नीचे देख सकते हैं।
एचपीसीएल यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की साइट पर जारी की गई ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार के किशनगंज में तेल सबसे ज्यादा महंगा है। प्रदेश की राजधानी पटना में मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.22 रुपये और डीजल की कीमत 94.02 लीटर है। वहीं, पूर्णिया में एक लीटर पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये की दर से बिक रहा है। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 107.91 रु प्रति लीटर तो डीजल 94.64 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं।
बिहार के अलग-अलग शहरों में 24 जनवरी 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
पटना 107.22 94.02
गया 108.31 95.04
भागलपुर 108.26 94.97
मोतिहारी 108.64 95.35
दरभंगा 107.92 94.65
पूर्णिया 108.72 95.40
मुजफ्फरपुर 107.91 94.64
समस्तीपुर 107.37 94.14
सीवान 108.69 95.39
मुंगेर 109.13 95.78
किशनगंज 109.40 96. 04
बेगूसराय 106.93 93.73
बेतिया 109.00 95.69
आरा 108.00 94.90
जमुई 108.65 95.34