तेल कंपनियों की ओर से आज 22 नवंबर मंगलवार को देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी दिए गए हैं। बिहार में पेट्रोल डीजल का ताजा रेट जारी हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार तेल के रेट तय होते हैं।
Bihar Petrol Diesel Price Today 22 November 2022: तेल कंपनियों की ओर से आज 22 नवंबर मंगलवार को देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी दिए गए हैं। बिहार में पेट्रोल डीजल का ताजा रेट जारी हो गए हैं। राज्य के प्रमुख शहरों गया, पूर्णिया, दरभंगा, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्वी चंपारण समेत कई शहरों में आज तेल की कमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है।
एचपीसीएल यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 107.91 रुपए हैं तो 1 लीटर डीजल के लिए 94.02 रुपए खर्च करना पड़ेगा। बेतिया में पेट्रोल 109 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 95.35 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं। सीवान में पेट्रोल 1008.69 रुपए और डीजल 95.39 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आज मंगलवार को राज्य के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट आप यहां नीचे देख सकते हैं।
बिहार के अलग-अलग शहरों में 22 नवंबर 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
पटना 107.22 94.02
पूर्णिया 108.72 95.40
समस्तीपुर 107.37 94.14
पश्चिमी चंपारण 109.00 95.69
भागलपुर 108.26 94.97
बेगूसराय 106.93 93.73
पूर्वी चंपारण 108.64 95.35
दरभंगा 107.92 94.65
गया 108.31 95.04
मुजफ्फरपुर 107.91 94.64