बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने शुक्रवा को विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा की समितियों की रिपोर्ट पेश करने की चुनौती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी है।
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि अगर भ्रष्टाचार और अपराध पर उनके जीरो टॉलरेंस के कथनी-करनी में अंतर नहीं है तो शुक्रवार को सदन में विधानसभा की समितियों की रिपोर्ट पेश करें। सिन्हा ने पटना में विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी मजबूत विपक्ष के तौर पर सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएगी।
सिन्हा ने कहा कि विधानसभा में बुधवार को ही इन कमिटियों की रिपोर्ट रखना एजेंडा पर था लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार की जांच की है जबकि दूसरी विधानसभा में विपक्षी विधायकों की अनुशासनहीनता पर है। एक स्पेशल कमिटी की रिपोर्ट है जबकि दूसरी आचार समिति की रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि सरकार को दोनों रिपोर्ट विधानसभा में रखना चाहिए।
विजय सिन्हा के प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें
– हमारे नेता तारकिशोर प्रसाद और कई विधायकों ने कहा कि रिपोर्ट रखा जाए लेकिन नहीं रखा गया
– हमने स्पीकर और संसदीय कार्यमंत्री को पत्र भेजा है कि कल की कार्यसूची में इसको जोड़ा जाए
– स्पेशल कमिटी बनी थी घोटाला पर. उसकी रिपोर्ट आई है. उसको रखा जाए. सात निश्चय के अंदर की स्कीम है
– आचार समिति की रिपोर्ट है. जिसमें डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। अगर कार्रवाई नहीं होगी तो संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा नहीं बचाई जा सकेगी। बस लंबी-लंबी बात से काम नहीं चलेगा।
– सदन में ना कोई बच्चा है, ना कोई बड़ा है। ना कोई भतीजा है, ना कोई चाचा है। तुलसी का पत्ता बड़ा हो या छोटा, महत्व एक होता है।
– जीरो टॉलरेंस पर कथनी-करनी में एकरूपता है तो कल पटल पर रिपोर्ट रखें
– हम सशक्त विपक्ष देंगे
सम्राट चौधरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें
– जो समिति का प्रतिवेदन पटल पर रखना था कल, उसे नहीं रखा गया. डिप्टी स्पीकर ने, संसदीय कार्यमंत्री ने उसे रोकने का काम किया
– विजय सिन्हा और हम जनता की समस्या को सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे
– हमें एक-एक पाई का हिसाब चाहिए
– सीएम के बगल में सुपर सीएम बैठते हैं। बिहार की जनता ने उनके पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी की सत्ता को उखाड़ फेंका था
– सरकार विधानसभा में कमिटी की रिपोर्ट पेश करे