बिहार के सर्राफा बाजार में शु्क्रवार 27 अगस्त को सोने और चांदी के दाम स्थिर रहे। राजधानी पटना में सोना-चांदी के दाम शुक्रवार के स्तर पर हैं। आज बिहार में 24 कैरट सोना 54,050 रुपये और 22 कैरट 48,750 है
Bihar 26 August Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में शु्क्रवार 27 अगस्त को सोने और चांदी के दाम स्थिर रहे। राजधानी पटना में सोना-चांदी के दाम शुक्रवार के स्तर पर हैं। आज बिहार में 24 कैरट सोना 54,050 रुपये और 22 कैरट 48,750 रुपये प्रति तोला यानी 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं आज बिहार में चांदी 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
विभिन्न शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम
पटना
24 कैरेट सोना 54050 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट 48750 रुपए दस ग्राम
चांदी 58500 रुपए किलो
मुजफ्फरपुर
24 कैरेट सोना 52,900 रुपये प्रति दस ग्राम
22 कैरेट सोना 50300 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी 60000 रुपये प्रति किलो
भागलपुर
24 कैरेट सोना 53600 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 48600 रुपए दस ग्राम
चांदी 58000 रुपए किलो
पूर्णिया
22 कैरेट सोना 48700 रुपए दस ग्राम
चांदी 57800 रुपए किलो
दरभंगा
24 कैरेट सोना 52300 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 48800 रुपए दस ग्राम
चांदी 57000 रुपए किलो