कटिहार-गेड़ाबाड़ी एनएच-81 पर सोमवार रात हाइवा ट्रक और ऑटो की बीच भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में पांच एक ही परिवार के हैं। सभी कोढ़ा के खेरिया के रहने वाले थे।
कटिहार-गेड़ाबाड़ी एनएच-81 पर सोमवार रात हाइवा ट्रक और ऑटो के बीच भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में पांच एक ही परिवार के हैं। सभी कोढ़ा के खेरिया के रहने वाले थे। हादसे के शिकार बने सभी यात्री टेंपो पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। हादसा दिग्घी पेट्रोल पंप के समीप हुआ।
बताया गया कि मध्यप्रदेश में रहने वाले सेवानिवृत कर्मी अरुण ठाकुर अपने परिजन धनंजय ठाकुर और दो महिला रिश्तेदार व एक बच्चे के साथ मध्यप्रदेश जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया है। लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद एएसआई रंजीत कुमार ने बताया कि हाइवा का चालक फरार है। घटना में ऑटो पर सवार सभी लोगों की मौत हो गयी है।
मरने वालों में अरुण ठकुर, धनंजय ठाकुर, उर्मिला देवी, पल्लवी देवी और एक मासूम के अलावा उप चालक बुलू राय, चालक पप्पू पासवान शामिल है। घटनास्थल पलासी प्रखंड क्षेत्र में पड़ता है। बताया गया कि अरुण ठाकुर कटिहार में अपने परिजनों संग ट्रेन पकड़ने के बाद मध्यप्रदेश के इटारसी शहर जाते। ट्रेन लेट थी इसलिए वो शाम को ऑटो से स्टेशन जा रहे थे।