सीएसपी लूट कांड के एक आरोपी को बैकुंठपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से एक हथियार और कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निजामत गांव का निरंजन कुमार है। पूछताछ में उसने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर- फाजिलपुर में विगत पांच जुलाई को सीएसपी लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार की है।
लूट के आठ हजार रुपए बरामद
पकड़े गए बदमाश के निशानदेही पर घर से लूट के आठ हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस बंगराघाट महासेतु के किनारे वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर लूटकांड में शामिल बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
लूट की वारदात को अंजाम देने आ रहा था गोपालगंज
पुलिस ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश गोपालगंज आ रहा था।जहां अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने के फिराक में था।पकड़े गए बदमाश ने अपने कई साथियों के नाम बताए है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कई दिनों से फरार चल रहा वारंटी धराया
भोरे । पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी को छापेमारी कर उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के खजुरहां पोखरा गांव निवासी संतोष गोंड के विरुद्ध कोर्ट वारंट निर्गत किया गया था।जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
कृतपुरा सीएसपी लूटकांड में चौथे दिन भी पुलिस का हाथ खाली
स्थानीय थाने के कृतपुरा बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी से 5.30 लाख रुपए की लूट के मामले में शनिवार को चौथे दिन भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। थाने में छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। दर्ज प्राथमिकी ने सीएसपी संचालक कन्हैया कुमार साह ने लुटे गए मोबाइल के सिमकार्ड के नंबर का भी जिक्र किया है। जिसके आधार पर पुलिस टावर लोकेशन ले रही है। मोबाइल सिम के टावर लोकेशन एवं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया तथा मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्रों में शनिवार को चौथे दिन भी छापेमारी जारी रखी है।