भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार की रात एक ट्रक से भारी मात्रा में गंजा बरामद किया है। साथ ही ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रंगरा ओपी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि असम से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा की खेप नवगछिया होकर गुजरने वाली है। इसको लेकर रंगरा पुलिस ने चापर ढाला के एनएच 31 पर वाहन जांच शुरू किया। जिस ट्रक में गंजा था, वाहन चेकिंग देखते ही ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक जांच करने पर करीब तीन क्विंटल गांजा बरामद किया। ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं नवगछिया के एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार को आज मजिस्ट्रेट समक्ष गांजा की वजह माप तोल किया जाएगा और रंगरा ओपी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कराई गई है और पुलिस गांजा तस्करी से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।