छपरा :- परसा थाना के बनकिरवां गांव में पिछले दिनों ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका का बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दिया परिजनों से मिलने गए जाप के नेता ....
#छपरा जिला अनतर्गत #परसा थाना के बनकिरवां गांव में पिछले दिनों ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका का बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दिया था। आज पीड़ित परिवार से मिलने जन अधिकार पार्टी की ओर से आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के आदेशानुसार एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में गयी, जिसमें मैं भी शामिल था। साथ ही साथ राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन, प्रदेश सचिव आनंद सिंह, बबलू जी एवं छपरा के जिला इकाई के साथ साथ मे उपस्थित रहे।
हत्या का मुख्य कारण ये है हर जुर्म के खिलाफ पंचायत से लेकर प्रखण्ड तक अपनी आवाज को मजबूती से नेताओं एवं अपराधियों के खिलाफ रखती थी। इस बेटी परमिला को सारण की झाँसी कहा जाता था। यह घटना समाज को झकझोर कर रख दिया है। बेटी परमिला की इंसाफ के लिए हमारी पार्टी और नेता श्री पप्पू यादव जी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बिहार में इसी प्रकार चरितार्थ किया जा रहा ।
#teamabhijit
21 Dhaka VidhanSabha
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।