डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार,तीन जख्मी
बरौली। बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया ओवरब्रिज के समीप डिवाइडर से टकरा कर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार पांच लोगों में तीन जख्मी हो गये। जख्मी यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जख्मी यात्रियों में चालक सत्यम सिंह व कार में सवार संजीव कुमार राम, विनोद कुमार राम, कुमारी प्रतिभा देवी शामिल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये डॉक्टर ने गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग दिल्ली से हाजीपुर जा रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।