बेटे का शव घर आते ही मां ने भी तोड़ा दम---
मां बेटे की मौत के बाद पूरे गांव मे पसरा सन्नाटा
पटना के निजी अस्पताल में चल रहा अनिल का इलाज
मखदुमपुर । नगर पंचायत के मुस्सी मोहल्ला में बेटे का शव देख मां की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के मुस्सी मोहल्ले का निवासी अनिल कुमार काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज पटना में किसी नर्सिंग होम में चल रहा था और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। शव मंगलवार की सुबह गांव पहुंचा। वहीं मां ने बेटे के शव को देखा तो उनकी भी मौत उसी जगह पर हो गई। ग्रामीण धनंजय कुमार ने बताया कि अनिल बीमार चल रहे थे जिनका इलाज पटना में हो रहा था जो सोमवार की देर रात उनका पटना में निधन हो गया। वहीं मंगलवार को जब शव घर पहुंचा तो मां नागेश्वरी देवी बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी भी मौत हो गई। एक बार घर में दो-दो मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मोहल्ले में मां की ममता का चर्चा जोरो से हो रहा है। दोहरी मौत की खबर इलाके में जंगल की आग की तरहा फैल गई।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।