Breaking News पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत हरसिद्धि थाना के मटियारिया निवासी पवन गुप्ता हत्या कांड पर क्या बोले पप्पू यादव , पढ़े/सुने पूरी रिपोर्ट......
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत हरसिद्धि थाना के मटियारिया गांव निवासी पवन गुप्ता (पैक्स अध्यक्ष) जी का बीते दिन अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी।
शोकाकुल परिजनों से जाप सुप्रीमो आदरणीय पप्पू यादव जी ने मुलाकात कर दुःख प्रकट किया।
पप्पू यादव जी ने इस केस का न्यायिक जांच की मांग की है।
हरसिद्धि का थानाध्यक्ष न्याय करने के बजाय पूरे गांव वालों को बेरहमी से घर मे घुस-घुस कर पीटा और सैंकड़ों निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेजा है।
मेरे पहुंचने के बाद दरोगा को ससपेंड कर दिया गया है।
लेकिन फांसी जब तक दरोगा को नहीं होगा तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।