अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ़ छपरा फेमिना की अध्यक्षा और सचिव ने बाल दान किया l
विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर पीड़ित के लिए बाल दान l
अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ़ छपरा फेमिना की अध्यक्षा और सचिव ने बाल दान किया l
लियो फेमिना की अध्यक्षा लियो भारती का मानना है की स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं के बाल कीमोथेरेपी के जरिए इलाज के दौरान झड़ जाते हैं, जो महिलाओं के लिए मानसिक रूप से बेहद परेशान करने वाला पल होता है। बाजार में विग (नकली बाल) तो उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। इसी परेशानी का हल निकालने के लिए महिलाओं को स्तन कैंसर को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें बाल दान करने की प्रेरणा दी जा रही है जिससे स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं को मुफ्त विग उपलब्ध कराई जा सके।
सचिव लियो सुमन और सदस्यों ने कहा की कैंसर से जूझ रहे लोग पहले ही महंगे इलाज के चलते आर्थिक परेशानी से जूझ रहे होते हैं, ऐसे में क्यों न उन्हें मुफ्त विग उपलब्ध कराई जाए। साथ ही महिलाओं को इस मुहिम में जोड़कर स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा की जाए।
इससे पहले भी हाल में ही लियो भारती अपने शरीर दान दिया है l
लियो सुमन ने कहा की लियो क्लब हर क्षेत्र में सहायता के लिए अग्रसर रहता है
उक्त आशय की जानकारी सचिव सुमन ने दी
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।