दरियापुर -रेल पहिया कारखाने के खेल मैदान में हुई क्रिकेट का फाइनल मैच
अमित कुमार/दरियापुर
प्रखंड मुख्यालय स्थित बेला रेल चक्का कारखाने के खेल मैदान में आर पी एफ बनाम इलेक्ट्रिक कन्ट्रोल टीम के बीच फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया।
विगत एक पखवाड़े से कुल 16 टीमो के बीच खेली जा रही क्रिकेट मैच का फाइनल मैच आर पी एफ के टीम व इलेक्ट्रिक कंट्रोल टीम के बीच 16 - 16 ओभर का मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले आर पी एफ की टीम बलेबाजी की जिसमे 180 रनों का पहाड़ खरा कर दिया ।जिसके जबाब में दूसरे पाली में इलेक्ट्रिक कंट्रोल के टीम ने निर्धारित ओभर के समापन तक 4 विकेट खोकर महज 156 रन ही बना सकी और मैच आर पी एफ के टीम ने24 रन से जीत हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज के खिताब संजीव को घोषित किया गया जो पूरे सीरीज में अच्छे खेल का प्रदर्शन किए।
विजेता टीम के कप्तान बिनय कुमार को कारखाने का जीएम शुभ्रांशु ने शील्ड देते हुए शुभकामना दिए वही उप विजेता टीम के कप्तान शैलेन्द्र कुमार भी उप विजेता शील्ड दिया गया।खेल का पूरा देखभाल ई सी एम इ अर्जुन व सचिव समीर ने संचालन किया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।