लियो फेमिना के द्वारा एक बुजुर्ग की जान बचाई गई
रक्तदान महादान
कहा जाता है कि लड़कियां किसी से कम नहीं है। इस वाक्य को लियो फेमिना की सदस्य लियो लियो फेमिना के द्वारा एक बुजुर्ग की जान बचाई गई भारती एवं लियो सुमन ने भी सच साबित किया।
रात 07 बजे के करीब रक्तदान करवा कर जरूरतंद व्यक्ति की जान बचाई।
शहर के एक बुजर्ग व्यक्ति जो की कमी से जूझ रहे थे। उन्हे A- की जरूरत थी। सुबह से उनके घर वाले परेशान हो चुके थे रक्त के लिए।
शाम मे लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती के पास शाम मे फोन आया कि A- ब्लड की जरूरत है।
बताते चले की लियो फेमिना की सचिव लियो सुमन के बड़े भैया महेश कुमार जिनका ब्लड A- है , उनसे कहा गया तो बिना समय गंवाए , अपने मित्र संदीप कुमार के साथ ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया एवं उनसे प्रेरित हो कर उनके मित्र संदीप कुमार ने भी रक्तदान किया।
साथ ही साथ जिन्हें रक्त चाहिए उनके पोते सिद्धार्थ ने भी पहली बार रक्तदान किया।
इस मौके पर लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती , लियो सुमन, महेश, संदीप, सिद्धार्थ आदि लोग मौजूद।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।