बेहतरीन ह्यूमर वाली फिल्म है ‘साढू जी नमस्ते’ : रंजीत महापात्रा
भोजपुरी फिल्म ‘साढू जी नमस्ते’ एक शानदार ह्यूमर वाली फिल्म है। यह दर्शकों को बेहद गुदगुदाने वाली है। फिल्म का एक – एक कैरेक्टर दर्शकों के लिए अहम होने वाला है। गाने और डायलॉग फिल्म की पटकथा को स्मूथली आगे बढ़ाने वाले हैं। उक्त बातें आज फिल्म ‘साढू जी नमस्ते’ के सेट पर फिल्म के डायरेक्टर रंजीत महापात्रा ने कही। रंजीत ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं एक ऐसी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, जो दर्शकों के लिए फुल मनोरंजन वाली है।
आपको बता दें कि अनुराग मूवीज के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘साढू जी नमस्ते’ की शूटिंग बिहार में जोर – शोर से चल रही है। फिल्म से जुड़े सभी कलाकार इसको लेकर उत्साहित हैं। उम्मीद है हम एक अच्छा प्रोजेक्ट लेकर आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता सुविर कुमार और यशवंत कुमार हैं। लाइन प्रोड्यूसर बबली चंदा हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘साढु जी नमस्ते’ में सुधीर कमल, सुजित सुगना, प्रियरंजन, माही खान, रत्नेश बरनवाल , हास्य अभिनेता सुजीत सार्थक, और अनिता सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में बेहतरीन संगीत है, जिसके गायक साधना सरगम, सुरेश वाडेकर, कल्पना, रजनीश मिश्रा आलोक कुमार हैं। संगीत -रजनीश मिश्रा, गीतकार -प्यारे लाल यादव(कवि जी) श्याम देहाती। कथा पटकथा व संवाद-पप्पू प्रीतम फाइट- प्रदीप खड़का का है। कोरियोग्राफर कुमार प्रीतम हैं। डीओपी दयाशंकर सिंह का है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।