गोरेयाकोठी सीवान- सीवान को हराकर हयात पुर की टीम फाइनल में भिड़ेगी बड़हरिया से
गोरेयाकोठी सीवान - गुरुवार को गोरियाकोठी प्रखंड के कला डुमरा हाई स्कूल के ऐतिहासिक ग्राउंड पर युवा क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित कल दूसरा सेमीफाइनल मैच अकात एलेवन हयात पुर बनाम सीवान के बीच खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए अकात इलेवन हयातपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी सीवान की टीम ने मात्र 10 ओवर में 80 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। औकात इलेवन की टीम की तरफ से सबसे अधिक रन अशोक यादव बनाया जीने है इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। अशोक यादव ने 4 छक्के और तीन चौके की मदद से 52 रन बनाए।
आगामी 28 तारीख को काला डुमरा हाई स्कूल के ऐतिहासिक ग्राउंड पर फाइनल में दो दिग्गज टीम हयातपुर बनाम बड़हरिया के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण वकील अंसारी, डॉ विनोद कुमार, भुट्टू सिंह, मनीष सिंह, अब्बास मस्तान आदि।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।