छपरा- 27 रन से मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने खोरी पाकर गोविंद को किया पराजित
अमनौर- प्रखण्ड के खोरी पाकर गोविंद खेल मैदान में स्व पलक सिंह पुण्य स्मृति में एक दिवसीय 20-20 पलक चैलेंज क्रिकेट कप का आयोजन की गई।खेल का आगाज मुजफ्फरपुर बनाम खोरी पाकर गोविंद के बीच हुई।मैच का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण ने फीता काटकर किया।खेल का शुरुआत में खोरीपाकर गोविंद के खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया,जबरदस्त खेल का शुरुआत करते हुए मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने 20 ओभर में 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।इसके जबाब में खोरी पाकर गोविंद के खिलाड़ी ने 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गए,27रन से मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी बिजयी हुए।मैन ऑफ द मैच के लिए प्रेम कुमार को चयन किया गया। मुख्यथिति वाईपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने जीते खिलाड़ियों को विजयी कप व नगद राशि प्रदान कर समानित किया।इन्होंने कहा कि खिलाड़ी निष्ठा व लग्न के साथ खेल के प्रदर्शन करे तो किसी खेल को जीता जा सकता है।एच आर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि छोटे छोटे मैदान जितने वाले खिलाड़ी ही एक दिन राष्ट्र स्तर के खिलाड़ी बनते है,खिलाड़ियों को जीत हर से निराश नही होकर अपने बेहतर प्रदर्शन बनाने में समय लगानी चाहिए।इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी डॉ संजीत राय,पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी, शालनी देवी,संजीव सिंह,जदयू अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा,जिला पर्स द प्रतिनिधि पपु सिंह,कुलदीप महासेठ,समाज सेवी धीरज सिंह,,कर्ण सिंह, बिश्वनाथ राय ,राकेश सिंह, दीपू तिवारीपप्पू सिंह,आंनद राय आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।