मोतिहारी केसरिया में DTO ऑफिसर ने किया वाहन जाँच ।
केसरिया से संवाददाता संतोष ठाकुर। की रिपोर्ट
पू च: केसरिया में ज़िला परिवहन पदाधिकारी अनुराग सिंह ने सवारी बस जाँच कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केसरिया से पटना के लिए जानें वाली लगभग सभी बस मनमाने तरीके से भाड़ा कंडक्टर द्वारा लिया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में ज़िला परिवहन पदाधिकारी केसरिया एचपी पेट्रोल पंप के पास जाँच कर बस लवकुश के कंडक्टर को हिदायत दी। बस से उतरे लगभग तीन चार सवारी ने बताया कि हमलोग से बस भाड़ा 240 से भी ज्यादा कंडक्टर लेते हैं और 240 नहीं देने पर बस से उतार देने की धमकी भी देते हैं। इसी बीच केसरिया से मोतिहारी जानें पर भाड़ा 60 से 70 रूपये तक लिया जाता हैं। यात्री हो रहे परेशान सभी बस भी मनमाने तरीके से भाड़ा वसूलती है इस पर काफी लोग जबरन भाड़ा लेने से आक्रोशित है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए । ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आगें भी सभी बसों का जाँच ज़ारी रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।