लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा आज सारण जिले नवनियुक्त DM माननीय श्री नीलेश रामचंद्र सर का स्वागत तुलसी पौधा एवं स्वागत कार्ड दे कर किया गया।
लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा आज सारण जिले नवनियुक्त DM माननीय श्री नीलेश रामचंद्र सर का स्वागत तुलसी पौधा एवं स्वागत कार्ड दे कर किया गया।
लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती ने बताया कि DM सर बहुत ही मित्रवत स्वभाव के हैं। उन्होंने कहा जब भी आपलोग को मेरी जरूरत हो किसी भी वक्त हमसे मिल सकते हैं ।
DM सर ने लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के कार्यों की सराहना भी की। एवं सभी सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती यादव , उपाध्यक्ष लियो हर्षाली, कोषाध्यक्ष लियो शिवांगी, सचिव लियो सुमन, लियो नेहा,लियो शालिनि, लियो नूतन, लियो अक्षया आदि सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।