लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा नए वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को स्थानीय शिशु पार्क में कई सारे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समाज सेवा में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा नए वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को स्थानीय शिशु पार्क में कई सारे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शहरवासियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए लियो फेमिना की अध्यक्ष भारती ने कहा कि छपरा शिशु पार्क मे किसी भी शुभ अवसर पर बच्चों के लिए कोई मनोरंजन के साधन मौजूद नहीं है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब फेमिना के द्वारा आज शिशु पार्क में कई सारे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे स्लोगन लेखन प्रियोगिता, म्यूजिकल चेयर, चित्रकला प्रतियोगिता, सुई धागा ,टॉफी रेस, चमच्च रेस जैसे गेम का आयोजन किया गया।
एवं विजेता प्रतभागियों को क्लब के तरफ से पुरस्कार भी दिया गया। इससे बच्चों एवं वह उपस्थित लोगों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला।
मौके पर लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन कुंवर जयसवाल , रिजन चेयरपर्सन लायन ध्रुव कुमार पांडेय, लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती, लियो हर्षाली ,लियो सुमन,लियो शिवांगी, लियो शालिनि, लियो नेहा,लियो अक्षया, निशु, लियो प्रकाश, लियो स्वराज, लियो मोहित, लायन धीरज, लियो विकाश, लियो शुभम, लियो सुप्रीम ,लियो अली अहमद, मनीष कुमार मणि, लियो राशिद,लियो शुशांत,लियो सोनू सिंह,लियो विशाल, रौशन गुप्ता, लायन कबीर,लायन अमर नाथ, लायन प्रकाश ,लायन सोने लाल,सत्यानंद आदि सदस्य मौजूद थे।
उक्त जानकारी क्लब की पी आर ओ लियो नेहा ने दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।