केसरिया - युवती के साथ यौन शोषण मामलें में धराया एम्बुलेंस चालक।
केसरिया से बिहार खबर संवाददाता संतोष ठाकुरकी रिपोर्ट
पू च: केसरिया पीएचसी का एम्बुलेंस ड्राईवर हैं युवती के साथ यौन शोषण करनें वाला आरोपी ड्राईवर रघुनाथपुर मोतिहारी का रहने वाला है। जो शहर से सटे एक मुहल्ला की लड़की ने दर्ज कराया था एफआईआर। प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने किया कार्रवाई। पकड़े गए एम्बुलेंस चालक जयप्रकाश कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।