युवा दिवस के पूर्व संध्या पर लियो फेमिना अध्यक्ष ने किया रक्तदान
लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती ने राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया है।
लियो भारती ने बताया कि समाज को सही दिशा की ओर ले जाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो हर जगह युवाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। स्वामी विवेकानंद जी चाहते थे कि युवा अपने आरामदायक जीवनचर्या से बाहर निकलें और वे अपनी इच्छा के अनुसार कुछ हासिल करें।
रक्तदान के समय हौसला बढ़ाने के समय लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की सचिव लियो सुमन,लियो नेहा आदि सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।