केसरिया के गोछी कुशहर में टूर्नामेंट का फीता काट कर किया शुभारंभ।
केसरिया संवाददाता संतोष ठाकुर।
पू च: केसरिया थाना क्षेत्र के गोछी कुशहर में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गोछी कुशहर के समाजसेवी व भावी मुखिया प्रत्याशी नज्जू भाई ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में हर क्रिकेटर क्रिकेट का जज़्बा रखा है। और जिला से लेकर राज्य अस्तर तक परचम लहराया हैं एवं मेडल जीत कर केसरिया का मान सम्मान रखा। इस बावत उन्होंने ये भी कहा कि क्रिकेट खेलने से समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम बढ़ते हैं। समाज के हर वर्ग के लोगों को नये क्रिकेटर को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित, आजाद हाशमी , प्रिन्स खान, एच टीवी संवाददाता अफ़सर कमाल,भारतीय जनयुग संवाददाता शशिकान्त कुमार, रत्नेश कुमार, समेत कई लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।