जरूरतमंद किसानों के बीच 50 कम्बल का वितरण किया गया।
किसान दिवस के अवसर पर
कुसुम हेल्थ क्लीनिक के संचालक डॉ.श्री शशिकांत तिवारी जी एवं उनके भाई श्री कृष्णकांत तिवारी जी के सौजन्य से उनकी माता जी स्व. कुसुम देवी जी की स्मृति में लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के बैनर तले *जरूरतमंद किसानों* के बीच *50 कम्बल* का वितरण किया गया।
गांव वालों ने लियो फेमिना के कार्यों की बहुत सराहना की एंव उज्ज्वल भविष्य की बधाई भी दी।
इस मौके पर लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती , सचिव लियो सुमन , कोषाध्यक्ष लियो शिवांगी ,लियो शालिनी, लियो नेहा ,लियो नूतन , खुशबू आदि सदस्य मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।